बाल गिरने के कारण | बालों को गिरने से रोकने का घरेलु इलाज

सिर धोते समय या कंघी करते समय सर के बाल गिरते हों तो इसका इलाज बहुत जरूरी है, वर्ना रोग बढ़ जाएगा और धीरे-धीरे सब बाल गिर जाएंगे। सिर के बाल जितने अधिक बड़े और लम्बे हों, अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक है। स्त्रियां सदा बाल बढ़ाने की इच्छुक होती हैं और लम्बे बालों में ही स्त्री का सौंदर्य भी है।

बाल गिरने के कारण

  • गलत हेयर कॉस्मेटिक आयल से
  • बालों पर टिंट, ब्लीच, स्‍ट्रेटनर, डाई जैसे कैमिकल ट्रीटमेंट अपनाने से
  • कुछ बीमारियां जैसे डाइबटिज, ल्यूपस और थायराइड भी बाल गिरने का कारण हो सकते हैं.
  • खराब पोषण से
  • दवाइयों से.
  • हाई फीवर, फ्लू या सर्जरी से

बालों को गिरने से रोकने का घरेलु इलाज

1। एक या दो नींबू का रस निकालकर कॉस्टर ऑयल मिला लें। कॉस्टर ऑयल न मिले तो शुद्ध सरसों का तेल या नारियल का तेल (इसके अतिरिक्त किसी में नहीं) मिलाकर उंगलियों से धीरे-धीरे बालों की जड़ों में लगायें। फिर बालों को खुला रहने दें और कुछ देर बाद बिना साबुन से धो डालें। सप्ताह में तीन बार इसी तरह करें।

जिस दिन सिर को साबुन से धोना हो उसकी पहली रात बालों पर और बालों की जड़ों में खूब अच्छी तरह तेल और नींबू का रस लगायें और दूसरे दिन सिर को धो डाले। थोड़े ही दिनों में बाल गिरना बन्द हो जाएंगे।

2। पाव भर दही में दो तोले त्रिफला (हरड एक हिस्सा, बहेड़ा दो हिस्सा और सूखा आंवला तीन हिस्सा) का पाउडर बना कर नहाने के समय सिर पर मलने से कुछ ही दिनों में बाल झड़ने की शिकायत दूर हो जाती है।

3। आंवला सूखा हुआ पाव भर, बालीच 1 छटांक, चन्दन एक छटांक, पानड़ी एक छटांक, सुगन्धबाला 1 छटांक, इन सब को कूट कर तथा छलनी से छानकर रख दें। आवश्यकता के समय रात को चीनी के बर्तन में भिगो रखें और सुबह उससे सिर धोयें।

  • Tags

You can share this post!

विशेषज्ञ से सवाल पूछें

पूछें गए सवाल