कफ ज्वर क्या है | कफ ज्वर के लक्षण और चिकित्सा

ज्वर का हल्का-हल्का होना, जकड़ाहट, आलस्य, खाने की इच्छा न होना, नींद का अधिक आना, जुकाम का होना, खांसी, शरीर में भारीपन, ठंड का लगना कफ ज्वर के मुख्य लक्षण हैं।

चिकित्सा

1। त्रिभुवन कीर्ति रस 120 मि.ग्राम दिन में तीन बार गरम पानी या अदरख के रस से दें।

2। सौभाग्यवटी 240 मि.ग्राम दिन में तीन बार गरम जल से दें।

3। मृत्युंजय रस 120 मि.ग्राम दिन में तीन बार गरम जल या शहद के साथ दें।

4।

महाज्वरांकुश रस 120 मि.ग्राम दिन में तीन बार गरम जल या शहद के साथ दें।

5। गोदंती भस्म 250 मि.ग्राम दिन में तीन बार शहद में मिला कर दें।

6। सितोपलादि चूर्ण 1-2 ग्राम दिन में चार बार शहद में मिला कर दें।

7। पटोलादि क्वाथ 10-20 मि.लि। गरम जल के साथ दो बार दें।

  • Tags

You can share this post!

विशेषज्ञ से सवाल पूछें

पूछें गए सवाल