सूखी खांसी क्या है | सूखी खांसी दूर करने के 16 घरेलु इलाज

जिस खांसी में बलगम, कफ नहीं निकलता उसे सूखी खांसी (कास) कहते हैं।

सूखी खांसी के लक्षण

  • बार-बार सूखी खांसी का होना
  • छाती, कनपटी, पेट तथा पार्श्व में दर्द
  • छाती में जलन एवं घुटन
  • बुखार
  • मुंह सूखना
  • प्यास की अधिकता
  • स्वर का बदल जाना

इस रोग के मुख्य लक्षण हैं।

सूखी खांसी दूर करने के घरेलु इलाज

(1) लक्ष्मीविलास रस 120 मि.ग्राम दिन में दो-तीन बार शहद के साथ दें।

(2) कफ कुठार रस 120 मि.ग्राम दिन में दो-तीन बार शहद से दें।

(3) चंद्रामृत रस 120 मि.ग्राम दिन में दो-तीन बार शहद से दें।

(4) सितोपलादि चूर्ण 1-2 ग्राम दो-चार बार शहद में मिलाकर चटाएं।

(5) गोदंती भस्म 250 मि.ग्राम शहद मिलाकर दो-तीन बार में दें।

(6) प्रवाल भस्म 120 मि.ग्राम शहद में मिलाकर दो-तीन बार चटाएं।

(7) वासावलेह 10-20 ग्राम दिन दो बार लेना चाहिए।

(8) अगस्त्य हरीतकी 10-20 ग्राम दिन में दो बार चाय या गरम पानी के साथ दें।

(9) भार्ड.ग्यादि अवलेह 10-20 ग्राम दिन में दो बार चटाएं।

(10) द्राक्षादि लेह 10-20 ग्राम दिन में दो बार चटाएं।

(11) खजुरादि लेह 10-20 ग्राम दिन में दो बार चटाएं।

(12) कंटकारी अवलेह 10-20 ग्राम दिन में दो-तीन बार चटाएं।

(13) वासकासव 15-20 मि.लि। भोजन के बाद दो बार पिलाएं।

(14) एलादि वटी 1-1 गोली चार-छ: बार चूसे।

(15) व्यौषादि वटी - 1-1 गोली चार-छ: बार चूसे।

(16) गोजिहवादि क्वाथ 15-30 मि.लि। गरम-गरम दो बार पिएं।

  • Tags

You can share this post!

विशेषज्ञ से सवाल पूछें

पूछें गए सवाल