डायबिटीज का क्या कारण है | What Is The Real Cause Of Diabetes In Hindi

डायबिटीज (शुगर) के कारण

डायबिटीज (शुगर)का क्या कारण है? ये जान पाना बहुत ही कठिन है, डायबिटीज उत्पन्न करने में कुछ अन्य सम्बन्धित कारणो की भूमिका है-

  • आरामतलब जीवन- व्यायाम का अभाव और आराम पसन्द जीवन एक महत्त्वपूर्ण कारण है। जो भविष्य में व्यक्ति को इंसुलिन अनाश्रित डायबिटीज (शुगर)का रोगी बना सकता है।
  • भोजन- इस तरह के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि कोई विशेष तरह के खाद्य पदार्थ जैसे अधिक मीठा खाने वाले को डायबिटीज अधिक होता है।
  • कुपोषण- डायबिटीज रोग में कुपोषण की भी भूमिका होती है। शैशवस्था या बचपन में पोषक तत्वों की कमी के कारण इंसुलिन स्रावित करने वाली बीटा कोशिकाओं को स्थायी क्षति पहुँचती है जिससे वे आंशिक रूप से ही कार्य कर पाती हैं। जैसे- बच्चों की क्वाशिओरकर नामक बीमारी (जो प्रोटीन की कमी से होती है) में उन्हें जब कार्बोहाइड्रेइस वाला भोजन दिया जाता है तो वे अपर्याप्त इंसुलिन के कारण उसे पचा नहीं पाते हैं।
  • शराब- अधिक अल्कोहल (शराब) की मात्रा बीटा कोशिकाओं को क्षति पहुँचाती है। इस कारण भी डायबिटीज उत्पन्न हो सकता है। इस तरह अधिक शराब पीना भी डायबिटीज (शुगर) को जन्म देता है।
  • विषाणुओं द्वारा संक्रमण- रोगों के प्रति संवेदनशील व्यक्तियों में कुछ विषाणु जैसे- मम्प्स, रबेला इत्यादि आक्रमण करके बीटा कोशिकाओं को नष्ट कर देते है। डायबिटीज का यह भी एक कारण है।
  • रासायनिक कारण- बहुत से रासायनिक पदार्थ क्लोम ग्रन्थि की बीटा कोशिकाओं के लिए हानिकारक होते हैं। उदाहणार्थ- चूहामार दवा, वाल्कोर और इसके अलावा एलोक्सान (Streptomycin) इत्यादि रसायन बीटा कोशिकाओं को हानि पहुँचाते हैं। सायनायड उत्पन्न करने वाले खाद्य पदार्थ (कसेवा और कुछ दालें) भी इन कोशिकाओं के लिए हानिकारक हो सकती हैं।
  • तनाव एवं प्रतिरोध (Stress)- कुछ प्रकार की शल्य क्रियाएँ, चोट एवं स्थायी मानसिक तनाव की स्थितियाँ भी रोग के कारण बन सकती हैं। इस तरह तनाव, खूनचाप और हृदय रोगों को तो उत्पन्न करता ही है, साथ ही डायबिटीज (शुगर) भी पैदा कर सकता है।

उक्त कारकों के अलावा कुछ सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थितियों से भी रोग का सम्बन्ध होता है। उदाहणार्थ डायबिटीज उच्च वर्ग अथवा पैसो वाले परिवारों में अधिक पाया जाता है। इसी तरह रोग ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को अधिक प्रभावित करता है। मजदूर वर्ग में यह रोग कम पाया जाता है।

यहाँ पढे​- डायबिटीज (शुगर) क्या है? की विस्तृत जानकारी 

You can share this post!

विशेषज्ञ से सवाल पूछें

पूछें गए सवाल