गले में किसी वस्तु का अटक जाने के लक्षण और घरेलु उपाय

गले में कोई वस्तु फंस सकती है जैसे बादाम, पैसे, कौड़ी, बटन, गोलियां आदि। परन्तु कई बार पिन, सुई, कील या कांच का टुकड़ा भी गले में अटक सकता है, जो कि हानिकारक है।

गले में कुछ अटक जाने के लक्षण

  • बोलने में दिक्कत या बिलकुल न बोल पाना।
  • खांसी आना।
  • सांस लेने में दिक्कत।
  • घबराहट होना।
  • व्यक्ति का दोनों हाथों से अपना गला पकड़ना।
  • त्वचा, नाखून और होंठ काले या नीले पड़ना।

गले में कुछ अटक जाने पर घरेलु उपाय

1। यदि बिना नोंक की वस्तु गले में अटक जाये तो बच्चे को उलटा लटका देना चाहिए तथा पीठ पर थपकियां देनी चाहिए।

2। युवा पुरुष को अपना सिर नीचे की ओर करके झुकने को कहना चाहिए तथा पीठ के ऊपरी भाग पर जोर-जोर से थपकिया लगानी चाहिए इससे वस्तु बाहर आ जाती है।

3। अगर वस्तु बाहर नहीं आ रही है, तो आप व्यक्ति के पीछे खड़े हो जाएं और उनकी नाभि के ऊपर की तरफ से अपने दोनों हाथों की मदद से उन्हें कसकर पकड़ लें।

4। अपने यह हाथ से मुठ्ठी बना लें और उस मुठ्ठी को दूसरे हाथ से पकड़ लें।

5। अब व्यक्ति के पेट को अंदर और ऊपर की तरफ झटके से दबाएं, जैसे किसी को उठाने के लिए किया जाता है।

  • Tags

You can share this post!

विशेषज्ञ से सवाल पूछें

पूछें गए सवाल