हेपेटाइटिस C के कारण, लक्षण और इससे बचाव के उपाय

इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको हेपेटाइटिस C से जुड़ी सभी जानकारियों जैसे- हेपेटाइटिस C क्या होता है, हेपेटाइटिस C के कारण क्या-क्या हो सकते हैं, हेपेटाइटिस C के लक्षण एवं इससे बचाव जैसी हर जानकारी से अवगत कराना चाहते हैं ताकि आप इस भयानक बीमारी से खुद को एवं अपने बच्चों को बचा सकें।

हेपेटाइटिस C क्या है? - What Is Hepatitis C In Hindi?

हेपेटाइटिस 'C' एक विषाणु है जो हेपेटाइटिस A और B की ही तरह है यह विषाणु भी हेपेटाइटिस रोग को फैलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि हेपेटाइटिस C विषाणु संक्रमण विश्वव्यापी है या नहीं परन्तु WHO के एक अनुमान के मुताबिक सम्पूर्ण विश्व जनसंख्या के 3% लोग इस वाइरस के संक्रमण से पीड़ित हैं। प्रतिवर्ष 30,000 से भी अधिक लोग इस संक्रमण के शिकार हो जाते हैं, अत: नये रोगियों की संख्या में निरन्तर बढ़ोत्तरी हो रही है।

हेपेटाइटिस B की भाँति यह रोग भी काफी खतरनाक है। इसके कारण लिवर में घाव एवं कैंसर हो जाता है। यह रोग उन देशों में अधिक पाया जाता है जहाँ पेशेवर रक्तदाताओं की संख्या अधिक है। लिवर प्रत्यारोपण के कारण भी यह रोग होता है।

हेपेटाइटिस C का प्रसार - Spread Of Hepatitis C

हेपेटाइटिस 'C' का प्रसार इन कारणों से होता है:-

  • हेपेटाइटिस 'C' मुख्यत: संदूषित रक्त एवं रक्त उत्पाद के कारण फैलता है
  • संदूषित सूई एवं सिरिंज भी इसका मुख्य कारण है
  • टैटू गुदवाने से भी यह जड़ली फैलता है, इस बात का ध्यान रखें

दूषित औजार का उपयोग यदि चीर-फाड, ऑपरेशन आदि करने में किया जाए तो भी यह रोग फैल जाता है।

हेपेटाइटिस C के लक्षण - Symptoms Of Hepatitis C In Hindi

हेपेटाइटिस 'C' के लक्षण निम्नलिखित हैं:-

  • बुखार आना,
  • चक्कर आना,
  • सामान्य कमजोरी,
  • कब्ज,
  • जी मिचलाना,
  • भूख न लगना आदि।

50% लोगों में इसके स्पष्ट लक्षण नहीं दिखाई देते हैं परन्तु वे दीर्घकालीन/जीर्ण यकृत प्रदा से पीड़ित हो जाते हैं, जो बाद में लिवर में घाव एवं सिरोसिस में बदल जाता है।

हेपेटाइटिस C से बचाव के उपाय - Hepatitis C Prevention In Hindi

हेपेटाइटिस 'C' से बचाव के उपाय कुछ इस तरह से हैं:-

  • पेशेवर रक्तदाताओं से रक्त नहीं लिया जाए।
  • रक्तांतरण से पूर्व रक्त की पूरी तरह जाँच करने के उपरान्त ही इसका उपयोग किया जाए।
  • ऑपरेशन, चीर-फाड़, घाव साफ करने में प्रयुक्त की जाने वाले औजारों का विसंक्रमण एवं प्रयोग किया जाना जरूरी है।
  • Disposable Syringe एवं Needle का उपयोग करना चाहिए और उपयोग के पश्चात् इसे नस्ट कर देना चाहिए।
  • दूसरे व्यक्ति का टूथब्रश, रेजर, ब्लेड आदि का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • Tags

You can share this post!

विशेषज्ञ से सवाल पूछें

पूछें गए सवाल