WHO ने बताया कैसे बच सकते हैं कोरोना वायरस से, ये कुछ खास उपाय हैं कारगर

चीन, भारत और इटली समेत दुनिया के 141 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है। इस खतरनाक वायरस से देश में तीन लोगों की मौत हुई है। वहीँ ईरान में 250 भारतीयों को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है। दुनिया भर में कोरोनावायरस के असर की बात करें तो अब तक आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 31 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

बताया जाता है कि कोरोना वायरस जानवरों से इंसानों में आया है। शुरू में चीन के वुहान में लोगों में इस वायरस का असर हुआ। कोरोना वायरस से बचने के लिए अब तक कोई कारगर दवा का निर्माण नहीं हो सका है, ऐसे में बचाव ही सुरक्षित रहने का सबसे बड़ा उपाय है। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन और कई अन्य संगठनों द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ खास तरीके बताए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 6 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक वाले ज्या दा सावधान रहें। सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें। हाथ गंदे नहीं होने पर भी धोएं। छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह को हाथ से ढक कर रखें।  वहीँ लोगों का मानना है कि गर्म पानी में नहाने से कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सकता है जबकि, WHO के अनुसार गर्म पानी से नहाने से नए कोरोना वायरस की रोकथाम नहीं की जा सकती है। कोरोना से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका अपने हाथों की सफाई करना है। ऐसा करने से आप अपने हाथों पर लगने वाले संक्रमण को खत्म कर सकते हैं।

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एलर्जी एंड इन्फेक्शन डिसीज ने अपने अध्ययन में बताया है कि, यह हवा में भी फ़ैल रहा है, खांसने और छींकने से बाहर आये माइक्रोस्कोपिक ड्रॉप्लेट्स तक़रीबन तीन घंटे तक अपना असर दिखा सकते हैं। यानी खांसने और छींकने के बाद जब इंसान तीन घंटे तक उस हवा के सम्पर्क में आता है तो वह भी वायरस का शिकार हो सकता है।

वहीँ लगातार चीन के वुहान शहर के अस्पताल में भर्ती पीड़ितों को लेकर कई अध्ययन हो रहे  हैं, जबकि वैज्ञानिक यहां इस वायरस से हुई मौतों पर भी खोज कर रहे हैं। हमें सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।

  • Tags

You can share this post!

विशेषज्ञ से सवाल पूछें

पूछें गए सवाल