बाल बढ़ाने और लंबे करने के 5 घरेलू उपाय

1. आंवला सूखा हुआ, हरड खुद्र, रीठा, बेरी के पत्ते बराबर-बराबर लेकर कूट लें। फिर उसमें से 4 तोले के लगभग लेकर आधा पाव पानी में आग पर चढ़ायें। फिर उसे ठंडा करके सिर पर मल लें। थोड़ी देर बाद सिर को पानी से धो लें। यह क्रिया हर तीसरे दिन करने पर थोड़े ही समय में बाल बहुत लम्बे और घने हो जाते हैं तथा काफी उम्र तक काले रहते हैं।

2। काले मुंगरे का पानी निकाल कर तिल के तेल में उबालें। जब पानी जल कर सिर्फ तेल रह जायें तो उस तेल को प्रतिदिन बालों पर लगायें। बाल लम्बे हो जाएंगे।

3. चुकन्दर का रस आधा सेर, तिल का तेल आधा सेर मिलाकर पकायें। जब पानी जलकर सिर्फ तेल शेष रह जाए तो उसे छानकर शीशी में भर लें। इस तेल के प्रयोग से बाल बढ़ते हैं और उनकी स्याही कायम रहती है।

4. हरे आंवले के एक सेर रस को तिल के एक सेर तेल में पकायें। जब सिर्फ तेल रह जाय, तब उसे छानकर रख लें। इस तेल के प्रयोग से भी बाल लम्बे होते हैं।

5. संतरा खाने के बाद उसका छिलका लोग बेकार समझते हैं और फेंक देते हैं। परन्तु यह बहुत काम की चीज है। यह छिलका लेकर कुंडी-सोटे से नगदा बनाएं और इस नगदा में आधे भाग के लगभग रीठे के छिलके बारीक पीसकर डालें। इन दोनों को मिलाकर इसमें चार-गुना पानी मिलायें और इसको किसी चीनी या मिट्टी के बर्तन में डालकर चूल्हें पर चढ़ायें और घन्टे तक खोलने दें। फिर उतार कर कपड़छन कर लें और बोतलों में भरकर रखें।

साबुन की बजाय सिर धोने और प्रतिदिन के स्नान में प्रयोग करें। यह बालों के लिए विदेशी शैम्पू से कई गुना अच्छी चीज है।

  • Tags

You can share this post!

विशेषज्ञ से सवाल पूछें

पूछें गए सवाल