बाल सफेद होने के कारण | सफेद बाल से छुटकारा पाने का घरेलु उपाय

असमय सफेद होने वाले बालों के पीछे एक नहीं, अनेक कारण हैं। आमतौर पर ऐसा पीढ़ी-दर-पीढ़ी भी होता है, पर अचानक महान दुःख, सदमें या कुढ़ते रहने से भी बाल असमय ही सफेद होने शुरू हो जाते हैं। थायरायड ग्लैंड का सुचारु न रहना इसका एक और मुख्य कारण है। इसके अलावा विटामिन 'ए' और 'डी' को खुराक में कमी कभी-कभी बालों को सफेद होने में बढ़ावा देती है।

जब आप पायें कि आपके बाल किसी अज्ञात कारणवश अससमय ही सफेद होने शुरू हो गये हैं तो आप किसी योग्य डॉक्टर से अपना स्वास्थ्य परीक्षण करायें। यदि थायरायड या पिट्यूटरी ग्लैंड्स में कोई खराबी होगी तो वह सही उपचार के बाद ठीक हो सकती है।

सफेद बाल से छुटकारा पाने का घरेलु उपाय

1। एक किलो अरंड का तेल लें। एक औंस चन्दन का बुरादा तथा पिसे हुए काफी के बीज भी इसी अनुपात में लेकर तीनों को 20 मिनट तक आंच पर गरम कर लें। ठंडा होने पर छान कर किसी साफ बोतल में भर लें। रोज रात के समय इस तेल से सिर की मालिश करें व सुबह सिर धो लें। इससे बाल सफेद होने से रुकेंगे तथा पहले सफेद हो चुके बाल भी काले होने शुरू हो जाएंगे। बालों को सफेद होने से बचाने के लिए एक विधि और भी है।

2। एक चम्मच मेहंदी का पावडर लें। इतने ही सूखे आंवले तथा चाय की पत्ती लें। अब इन तीनों को एक कप गरम पानी में डाल दें। इसके बाद इसमें एक चौथाई चम्मच नमक व आधा चम्मच गुलाब जल डाल दें। इन सारी चीजों में ऊपर से एक खट्टा रसदार नींबू मिला दीजिए। इस मिश्रण को पांच घंटे तक पड़ा रहने दीजिए। इसके बाद एक बार इसको हिलाना न भूलिए और हिलाने के बाद बालों की जड़ों में धीरे-धीरे यह मिश्रण लगाना शुरू कर दीजिए। अच्छी तरह मालिश कर लेने के बाद दो घण्टे तक इसे बालों में ही रहने दीजिए। दो घण्टे बीत जाने पर सिर अच्छी तरह से धो लें।

इस विधि को चार-पांच दिन बाद फिर दुहराएं। आपके बाल दो-तीन बार के इस्तेमाल से पूरी तरह प्राकृतिक काले हो जाएंगे। उसके बाद इस मिश्रण को सप्ताह में एक बार सिर धोने के अपने कार्यक्रम से पहले लगाकर सिर धो लिया करें ताकि आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त समय न देना पड़े। इस मिश्रण से आपके बाल काले तो बने ही रहेंगे, साथ ही उन्हें पोषक तत्व भी मिलते रहेंगे और असमय सफेद होने वाले बाल पोषक तत्व पाकर काले हो जायेंगे।

3.रसायन विधि:- बाल काले करने के आज कई रासायनिक पदार्थ बाजार में मिलते हैं। इन्हें बालों पर बुश द्वारा लगाकर कुछ देर सूखने देते हैं। कुछ देर बाद सिर साबुन या शैम्पू से धो डालते हैं। इससे बाल कई दिनों तक काले बने रहते हैं। 15 दिन में एक बार यह रसायन (हेयर-डाई) लगाते रहना चाहिए। परन्तु यह रसायन कभी-कभी त्वचा पर बुरा असर डालते हैं। अतः इसे उपयोग करने से पहले इसे अपनी जांघ पर या कान के पीछे थोड़ा-सा लगाकर देख लेना चाहिए। यदि जलन या खुजली हो, तो रसायन का उपयोग नहीं करना चाहिए। उन्हें फिर पहले वाली विधि ही अपनानी चाहिए।

(और पढ़े:- बालों को काला और घना बनाने का तेल)

  • Tags

You can share this post!

विशेषज्ञ से सवाल पूछें

पूछें गए सवाल