बच्चो में श्वास रोग या दमा के लक्षण और घरेलु इलाज

बालक के गले एवं छाती में दर्द, खांसने पर चिपचिपा कफ का निकलना, बुखार, प्यास, सिर में दर्द, मुख का सुखापन और भोजन से अरुचि ये बाल कास के सामान्य लक्षण हैं। श्वास में बालक को खांसी, श्वास लेने में कठिनता, मुंह का सूखापन, मस्तक पर पसीना आना, आंखों का भारीपन ये लक्षण होते हैं।

घरेलु इलाज

1। कंटकारी पुष्प केशर को शहद में मिलाकर दिन में तीन बार दें।

2। शुद्ध टंकण शहद में मिलाकर दो-तीन बार दें।

3। हल्दी को भूनकर पीस लें। उसे शहद में मिलाकर चटाएं।

4। बाल चतुर्भद्रिका चूर्ण दिन में दो-तीन बार शहद से चटाएं।

5। सितोपलादि चूर्ण, तालीशादि चूर्ण शहद में मिलाकर चटाएं।

  • Tags

You can share this post!

विशेषज्ञ से सवाल पूछें

पूछें गए सवाल