शीतला (मसूरिका) क्या है | मसूरिका के लक्षण और चिकित्सा के उपाय

यह बहुत ही संक्रमणशील रोग है। जो तेज बुखार से शुरू होता है। तीसरे दिन दाने निकल आते हैं। जो पिडिका पकने पर शल्क की दशा को प्राप्त होते हैं। अंत में इनके चिह्न दिखाई देते हैं।

मसूरिका के लक्षण

रोगी को पहले तेज सिर दर्द, कमर दर्द व ठंड के साथ 102°F-104°F तक ज्वर, उल्टी होने की इच्छा, चक्कर, आंखों में लालिमा। तीसरे चौथे दिन लगातार ललाट, कनपटी, कलाई, हाथ, छाती, कमर व नीचे पैरों पर चकत्ते निकलकर 24 घंटे में सारे शरीर पर फैल जाते हैं। ये चकत्ते लाल, गुलाबी, मसूर, मंग या मटर के दाने के बराबर उठी हुई पिटिकाओं में तथा ये पिटिकाएं तीन-पांच दिन में कठोर पुटिकाओं में बदल जाती हैं।

पुटिकावस्था दो दिन तक रहती है। फिर उनमें पीव पड़ने से वे बड़ी पीव स्फोटिकाओं में बदल जाते हैं। मसूरिका निकल जाने पर बुखार कम हो जाता है किंतु पीव पड़ने पर फिर बढ़ जाता है। रोग के अधिक बढ़ जाने पर आंतों में, गले के स्वर यंत्र में और श्वास लेने की नली में भी विस्फोट निकलते हैं। अंत में ये पीव स्फोट धीरे-धीरे सुखकर अगले आठ-दस दिनों में काले रंग के छिलके के रूप में तीसरे सप्ताह में झड़ने लगते हैं। इस रोग का संचयकाल आठ से सत्रह दिन तक है।

चिकित्सा

पित्तवर्द्धक पदार्थों का सेवन कदापि न करें। रोगी के वस्त्र, शय्या आदि की सफाई दिन में कई बार करें। बासी जल में शहद मिलाकर पिलाते रहने से जलन, दाह नष्ट होती हैं। दानें भी शीघ्र शांत हो जाते हैं। किंतु त्वचा पर पिडिकाएं पूर्ववत सूखने तक किसी प्रकार के मलहम का प्रयोग हानिप्रद है। मक्खियों से बचाने के लिए सुगंधित धूप दें व नीम के पत्तों से पंखा करें। रोगी को केवल गो दुग्ध अंगूर, अनार, मौसमी आदि मीठे फलों के रस का सेवन कराएं।

प्रथम सप्ताह

1। स्वर्णमाक्षिक भस्म- 120 मि.ग्राम 1x2 कचनार की छाल के क्वाथ से।

2। एलाधारिष्ट- 20 मि.लि। 1x2 भोजनोत्तर सम जल से।

बाद में

1। इंदुकला वटिका- 120 मि.ग्राम 1x2 बासी जल काली मिर्च के चूर्ण से।

2। निम्बादि क्वाथ- 50 मि.लि। 1 मात्रा प्रातः एक बार।

3। हरिद्रा चूर्ण- 1 ग्राम 1x2 करेले के पत्तों के रस से।

4। अमृतादि क्वाथ - 10-15 मि.लि। दिन में तीन बार दें।

5। पटोलादि क्वाथ - 10-15 मि.लि। दिन में तीन बार दें।

6। त्रिफला चूर्ण- 3-6 ग्राम तथा शुद्ध गुगुल 3-6 ग्राम दिन में तीन बार प्रयोग करें।

  • Tags

You can share this post!

विशेषज्ञ से सवाल पूछें

पूछें गए सवाल